करनाल में पानीपत के ASI की हत्या का मामला :कई पुलिस अफसरों की भूमिका संदिग्ध

  1. Home
  2. Breaking news

करनाल में पानीपत के ASI की हत्या का मामला :कई पुलिस अफसरों की भूमिका संदिग्ध

asi

संपति की होगी जांच, खंगालेंगे काल डिटेल


हरियाणा के करनाल में ASI ऋषिपाल की हत्या के मामले में पुलिस अब कॉल डिटेल पर अपना फोकस कर रही है। इसके अलावा पुलिस को CCTV से भी कई अहम सुराग हाथ लगे। वहीं इस मामले में कई पुलिसकर्मियों की गतिविधियां भी संदेह के घेरे में है। जानकारों की माने तो आरोपी दीपक पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त का काम भी करता था।

बरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल बंदूक व गाड़ी को बरामद कर लिया है। वहीं आरोपियों के मोबाइल को कब्जे में लेकर स्कैनिंग के लिए लैब भेज दिया है।

CCTV में दिख रहे गाड़ी में जाते

जानकारी के अनुसार पुलिस को इस मामले से संबधित कई CCTV फुटेज मिली है। जिसमें कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है। लेकिन पुलिस अभी इस मामले में पत्ते नहीं खोल रही है। एक फुटेज पुलिस के हाथ ऐसी भी लगी है। जिसमें आरोपी दीपक उसका नौकर राजन उर्फ पव्वा और ASI ऋषिपाल गाड़ी मे बैठकर जाते हुए दिखाई दे रहे है।

पुलिस और गैंगस्टर की प्रॉपर्टी का पता लगा रही पुलिस

जानकारों की मानें तो गैंगस्टर रमेश उर्फ दुर्जन के दामाद दीपक का प्रॉपर्टी का काम था। वह विवादित प्रॉपर्टी को लेता था। और वह इन सबके चलते पुलिस कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक संपर्क में रहा था। आरोपी दीपक का सेक्टर-13,17 थाना में काफी आना जाना था। वह दिन का अधिकतम समय थाने में गुजारता था। पुलिस ने अब इस मामले में कर्मचारियों व अधिकारियों की प्रॉपर्टी की जांच शुरू कर दी है।

asi inquiry

दोस्ती और धोखा

दीपक पुलिस के सामने यह खुलासा कर चुका है कि ASI ऋषिपाल कुछ साल पहले CIA में था और ASI ने उसके किसी दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसी बात से दीपक के मन मे ASI के प्रति नफरत थी और वह बदला लेना चाहता था। लिहाजा दीपक ने ऐसी के साथ पहले गहरी दोस्ती की और बाद में जब आरोपी के ससुर गैंगस्टर दर्जन के बारे में ऋषिपाल ने गाली गलौज की तो उसी दोस्त की पीठ में छुर्रा घोंप दिया।

पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच

इस हत्या कांड में सिर्फ दीपक और उसका नौकर ही था या फिर किसी ओर की भी मिलीभगत है, उन सभी पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि मामले में किसी तरह की कोई ढील नही है। गम्भीरता के साथ का किया जा रहा है। पुलिस PRO सचिन की तरफ से भी लगातार डिटेल सांझा की जा रही है। PRO सचिन का कहना है कि मामले की जांच जारी हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National