झज्जर : बहादुरगढ़ में BJP के खट्टर के कार्यक्रम में फेंकी कुर्सी , मचा बवाल
हरियाणा में झज्जर के बहादुरगढ़ में सोमवार को भाजपा के कार्यक्रम में मंच से कुर्सी फेंकने का मामला सामने आया है। यहां मंच पर बैठे नेताओं में कुर्सी को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद SC मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश मकड़ोली ने मंच से कुर्सी उठाकर फेंक दी।
इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें भाजपा नेता भाषण दे रहे हैं और उनके ठीक पीछे खड़े लोगों में विवाद चल रहा है।
राजेश मकड़ोली का मंच पर बैठने को लेकर किसी नेता से विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि राजेश को नेता ने मंच से नीचे जाकर बैठने के लिए कह दिया था। इससे नाराज राजेश उठे और मंच से कुर्सी फेंक कर नीचे उतर गए। इसके बाद नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की और पीछे दौड़े, लेकिन वह कार्यक्रम से निकल गए।