रेवाड़ी : ऑनलाइन ट्रेंडिंग का झांसा देकर ठगे 1.40 लाख रूपये

  1. Home
  2. Breaking news

रेवाड़ी : ऑनलाइन ट्रेंडिंग का झांसा देकर ठगे 1.40 लाख रूपये

rewari


हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक शख्स के साथ पौने 2 लाख रुपए की ठगी हो गई। शातिर बदमाशों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के बदले में मुनाफे का लालच देकर उसके साथ फ्रॉड किया और खाते में पैसे ट्रांसफर करा लिए। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर की नई आबादी निवासी कुणाल वर्मा ने बताया कि उसके मोबाइल पर वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया जिसमें यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब व टास्क के बारे में जानकारी दी गई और ट्रेडिंग के माध्यम से मोटा मुनाफा दर्शाया गया था। वह लालच में आ गया और उसने एप डाउनलोड कर ट्रेडिंग करनी शुरू कर दी।
जिसमें उसे मुनाफा भी दर्शाया गया। कुछ समय बाद शातिर बदमाशों ने कहा कि 7 हजार रुपए डालकर ट्रेडिंग करने पर 9 हजार रुपए मिलेंगे। उसने 7 हजार रुपए डाल दिए। बाद में शातिर बदमाशों ने 34 हजार रुपए खाते में डाल ट्रेडिंग करने के लिए बाध्य किया और कहा कि अगर यह पेमेंट नहीं की तो पिछली पेमेंट नहीं हो पाएगी। उसने 34 हजार रुपए भी उनके खातों में डाल दिए।
आरोपियों ने जीती हुई रकम निकालने के लिए 99 हजार रुपए और डालने के कहा और कहा कि यह पेमेंट नहीं डाली तो आपका खाता सील हो सकता है। उसने 99 हजार रुपए भी डाल दिए। लेकिन जब पेमेंट नहीं निकली तो उन्होंने उससे 3 लाख रुपए और डालने के लिए कहा। जब उसने मना किया तो उन्होंने उसका खाता सील कर दिया। इस तरह उसके साथ 1.40 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National