कैथल में 100 करोड़ की ठगी, 900 लोगों से इस कंपनी ने पैसा लिया, अब हुई विदेश फरार

हरियाणा के कैथल में बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कैथल जिले में करीब 100 करोड़ का गबन हुआ है। यहां एक बीटफैक्सो (Bitfx-Co) नाम की एक कंपनी में 25 महीनों के भीतर 900 लोगों से करीब 100 करोड़ रुपए ठग लिए है। सबसे पहले इस कंपनी ने लोगों से पैसे लिए फिर उनको पैसे लौटाए, लौटाते समय उनको मोटा बयाज दिया। जैसे ही लोगों का विश्वास बढ़ा तो लोगों ने ज्यादा इन्वेस्ट करने शुरु कर दिए। जिसके बाद यह कंपनी करीब 100 करोड़ रुपए लेकर विदेश भाग गई।
जानकारी के अनुसार,यह कंपनी कैथल के ही गांव जसवंती के गुरबाज और सोनू ने स्थापित की थी। जिसके बाद इसने इसके ऑफिस पिहोवा और कुरुक्षेत्र में खोल दिए। यह कंपनी अपने कर्मचारियों के माध्यम से 25 महीनों में 100 प्रतिशत अधिक का रिटर्न मिलेगा कहकर निवेश करवाती थी। कंपनी ने शुरू में पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों, बिजनेसमैन और ग्रामीणों सहित कई लोगों को अपना निशाना बनाया। फिर किसी ने रिटायरमेंट का पैसा लगाया, तो किसी ने अपनी जमीन बेचकर निवेश कर दिया। लेकिन जैसे ही कंपनी को बड़ी रकम मिल गई, तो इसके मालिक फरार हो गए और कार्यालय बंद कर दिए जिसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई।
पुलिस का कहना है कि ठगी के मुख्य आरोपी गुरबाज और सोनू घोटाले के बाद विदेश भाग चुके हैं। पुलिस को शक है कि वे किसी अन्य देश में छिपे हुए हैं। अब पुलिस इनके अंतरराष्ट्रीय ठिकानों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। हालांकि जसवंती गांव में धरना दे रहे लोगों को पुलिस ने वहां से बटा दिया है।