पानीपत : 6 कारों से 19 लाख 63 हजार 800 रुपए कैश बरामद , मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चेकिंग

  1. Home
  2. Breaking news

पानीपत : 6 कारों से 19 लाख 63 हजार 800 रुपए कैश बरामद , मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चेकिंग

panipat


पानीपत में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा शुक्रवार रात और शनिवार सुबह अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 6 कारों से 19 लाख 63 हजार 800 रुपए कैश बरामद किया।
एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेश पर जिले और प्रदेश से लगती सीमा पर पुलिस के द्वारा नाकाबंदी करके चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसटी और एफएसटी की टीमें लगातार चेकिंग कर रही है। संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम बरसत चुंगी पर चेकिंग के दौरान कुरुक्षेत्र नंबर की एक कार से 8 लाख 70 हजार रुपए कैश बरामद किया। थाना तहसील कैंप की दूसरी टीम ने बरसत रोड पर नूरवाला के पास करनाल नंबर एक कार से 1 लाख 45 हजार रुपए कैश बरामद किया। इसी प्रकार थाना तहसील कैप की तीसरी टीम ने देशराज कॉलोनी में दिल्ली नंबर एक कार से 1 लाख 48 हजार रुपए कैश बरामद किया।
इसी प्रकार थाना माडल टाउन पुलिस टीम ने शिवाजी स्टेडियम के पास चौक पर नाकाबंदी कर चेकिंग करते हुए एक कार से 75 हजार 800 रुपए और दूसरी कार से 1 लाख 45 हजार रुपए कैश बरामद किया।
थाना चांदनी बाग पुलिस टीम ने अग्रसेन चौक पर नाकाबंदी कर चेकिंग करते हुए पानीपत नंबर एक कार से 2 लाख 50 हजार रुपए कैश बरामद किया। इसी तरह थाना किला पुलिस ने शनिवार सुबह देवी मंदिर के पास पानीपत नंबर एक इनोवा कार से 3 लाख 30 हजार रुपए कैश बरामद किया।
सभी कार सवार युवकों द्वारा कैश बारे सही जानकारी ना देने और सबूत पेश न करने पर पुलिस ने कैश कब्जे में लेकर एसएसटी और एफएसटी टीम के हवाले कर दिया, और उक्त टीमों द्वारा कैश ट्रेजरी में जमा करवा दिया। बता दें कि हरियाणा में आचार संहिता लगने के बाद से 50 हजार रुपए से ज्यादा की राशि बिना प्रूफ के ले जाने पर पाबंदी है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National