CIA स्टाफ गोहाना की पुलिस ने अवैध हथियार के एक और तस्कर को गिरफतार किया

अवैध हथियारों की एक पुर्व की घटना में संलिप्त एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, न्यायालय मे पेश कर लिया पुलिस रिमांड पर
जिले के CIA स्टाफ गोहाना की पुलिस ने अवैध हथियार के एक और तस्कर को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुनील पुत्र श्री भगवान निवासी सिंघु दिल्ली का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि CIA स्टाफ गोहाना में नियुक्त HC गुलाब अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में गोहाना से खरखौदा रोड़ गांव भैसवाल आवंली मौड़ पर मौजूद था कि एक शख्स गांव आंवली की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा तो शक कि बिना पर पुलिस पार्टी द्वारा नियमानुसार काबू करके नामपता पूछा तो उसने अपनी पहचान रणजीत पुत्र बलबीर सिंह निवासी आंवली के रूप में दी| जिसकी तलाशी लेने पर इसके पास एक देशी पिस्तौल 32 बोर, खाली मैगजीन, 06 जिन्दा रौद व एक अलग से खाली मैगजीन मिली थी। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अब CIA स्टाफ गोहाना की अनुसंधान टीम टीम में नियुक्त HC संदीप ने आगामी तफ्तीश करते हुए एक और अवैध हथियार के तस्कर सुनील पुत्र श्री भगवान निवासी सिंघु दिल्ली को गिरफ्तार किया है| गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है|