हरियाणा में क्लर्क की हुई गिरफ्तारी, जानिए पूरा मामला

हरियाणी में एसीबी की फरीदाबाद टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ACB ने आरोपी धर्मेन्द्र क्लर्क-कम डाटा एण्ट्री ऑपरेटर को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है।
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने एसीबी फरीदाबाद शिकायत दी थी। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी फर्म राधे डैवलपमैंट की से पलवल के गांव बांसवा के मन्दिर श्री प्रहलाद कुंड में शौचालय/बाथरूम सरपंच के कहने पर बनवाया था। इस निर्माण पर उसकी फर्म के 55,000/-रू. खर्च हुए थे। इस कार्य के बिल पास करने के बदले धर्मेन्द्र क्लर्क ने 3,000 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी फरीदाबाद ने टीम का गठन किया और इसके बाद शिकायत कर्ता को आरोपी धर्मेन्द्र क्लर्क से तीन हजार रुपये की रिश्वत देने के लिए कहा और उसे अनाज मण्डी, हसनपुर बुलाया गया। जहां पर आरोपी धर्मेन्द्र क्लर्क ने अपने साथी योगेश कुमार को रिश्वत लेने के लिए शिकायतकर्ता के साथ कार्यालय के बाहर भेज दिया। जब योगेश कुमार ने शिकायतकर्ता से रिश्वत राशी ली गई तो एसीबी की टीम ने आरोपी योगेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कार्यालय में बैठे आरोपी धर्मेन्द्र क्लर्क को भी अरेस्ट कर लिया गया।