सीएम फ्लाइंग ने पिनाना में दोदवा रोड पर अवैध शराब का ठेका पकड़ा

k9media.live
सोनीपत सीएम फ्लाइंग व आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को गुप्त सूचना मिलने पर गांव पिनाना में दोदवा रोड पर रेड की। यहां पर पर टीम को अवैध शराब का ठेका चलता मिला। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मोहाना थाना में केस दर्ज करवाया है। ठेके पर सीएम फ्लाइंग को सेल्समैन मिला। सेल्समैन ने बताया की उसे ठेकेदार 10 हजार रुपए मासिक सेलरी देता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी की दोदवा रोड पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।
इस सूचना पर गुरुवार को एसआई सुनील, महावीर व राजेश की टीम व आबकारी से निरीक्षक शक्ति सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की। सीएम फ्लाइंग ने जांच की तो पता चला की शराब का ठेका अवैध रूप से चल रहा है। मामले की शिकायत मोहाना थाना पुलिस को दी।