गोहाना और बहादुरगढ़ को लेकर सीएम सैनी ने दी मंजूरी, स्थापित होंगे साइबर थाने

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत कमिश्नरेट के लिए पूर्वी गोहाना तथा झज्जर कमिश्नरेट के लिए बहादुरगढ़ में साइबर अपराध पुलिस स्टेशन स्थापित करने को मंजूरी दे दी है।
इन साइबर अपराध पुलिस स्टेशन में साइबर अपराध टीमों की भी नियुक्ति की जाएगी। इससे प्रस्तावित पदों के वेतन के लिए राज्य के खजाने पर प्रति वर्ष 8,89,50,906 रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
साइबर अपराध टीमों की स्वीकृत संख्या में 4 पुरुष व 1 महिला निरीक्षक, 5 पुरुष व 1 महिला उपनिरीक्षक, 3 पुरुष व 1 महिला सहायक उपनिरीक्षक, 8 पुरुष व 2 महिला हेड कांस्टेबल, 10 पुरुष व 5 महिला कांस्टेबल, 1 सिस्टम एनालिस्ट, 1 डाटा एनालिस्ट, 2 रसोइया, 1 डब्लू/सी तथा 1 सफाई कर्मचारी शामिल होंगे।