हरियाणा : कांग्रेस प्रत्याशी ने किया डिप्टी CM होने का दावा, बोले - मुख्यमंत्री पद नहीं मागूंगा

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : कांग्रेस प्रत्याशी ने किया डिप्टी CM होने का दावा, बोले - मुख्यमंत्री पद नहीं मागूंगा

haryana


हरियाणा चुनाव को लेकर अभी वोटिंग-काउंटिंग होनी है लेकिन कांग्रेस के नेता उससे पहले ही सरकार में पदों का दावा ठोकने लगे हैं। फरीदाबाद NIT से निवर्तमान विधायक नीरज शर्मा ने कांग्रेस सरकार में डिप्टी CM पद पर दावा ठोक दिया है। उनका कहना है कि जब तक भूपेंद्र हुड्‌डा जिंदा हैं, मैं सीएम का पद नहीं मांगूंगा।
नीरज शर्मा को कांग्रेस ने फरीदाबाद NIT से दोबारा टिकट दी है। डिप्टी सीएम पद की दावेदारी का उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
फरीदाबाद NIT विधानसभा 86 के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा जवाहर कॉलोनी में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। उन्होंने जन सभा में स्टेज पर खड़े होकर लोगों से बातचीत की। इस दौरान नीरज शर्मा ने सरकार बनने से पहले ही अपनी भावना लोगों के सामने रख दी। नीरज शर्मा ने कहा कि आज यहां इतनी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं, देख कर लगता है कि जैसे मंत्रालय तुम लेकर ही रहोगे। उनका इशारा सीधे सीधे चुनाव में जीत दिलाने का था।
नीरज शर्मा इस दौरान लोगों से पूछने लगे कि कैबिनेट मिनिस्ट्री लोगे या डिप्टी सीएम। लोगों ने कह दिया सीएम बन जाओ। इतने में नीरज शर्मा ने कहा 'हुड्डा साहब सीएम ठीक हैं, मैं डिप्टी सीएम ही ठीक हूं'। उन्होंने कहा कि जब तक पिता (भूपेंद्र हुड्‌डा) जिंदा हैं तो पिता की जगह नहीं ली जा सकती, इसीलिए हरियाणा में हुड्डा साहब ही सीएम बनेंगे।
नीरज शर्मा कहने लगे कि हम बाहर से आकर यहां बसे हुए हैं, इसीलिए डिप्टी सीएम ही बन जाएं, इतना ही बहुत है, ज्यादा लालच नहीं करना चाहिए। जितना परमात्मा ने दिया है, उतने में ही संतुष्टि करना चाहिए, क्योंकि लालच करना बुरी बला है। नीरज शर्मा का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National