Corona Case in Haryana : हरियाणा में कोरोना का कहर, ये जिले बने हॉटस्पॉट, इस जिले एक मरीज की मौत
Corona Case in Haryana : हरियाणा में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इनमे बढ़ोतरी को लेकर हर कोई चिंतित है। हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 190 से अधिक मरीज संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 840 हो गई है। बता दें कि सबसे ज्यादा केस एनसीआर में गुरुग्राम व फरीदाबाद में है। इसके अलावा पंचकूला में भी अधिक केस मिल रहे हैं।
बता दें कि कोरोना के केसों में बढ़ोतरी के साथ साथ यमुनानगर में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हो गई है। यह महिला रादौर ब्लॉक की रहने वाली थी। महिला की उम्र तकरीबन 50 वर्ष बताई जा रही है। 30 मार्च को महिला को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था। अब उसकी मोत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की कमेटी आईसीएमआर प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार करेगी।
बता दें कि चार अप्रैल को गुरुग्राम में मिले सर्वाधिक मरीज मिले इसके साथ गुरुग्राम में 98, फरीदाबाद में 42, पंचकूला में 25, यमुनानगर में 9, जींद में 6, सोनीपत में 4, झज्जर में 3, अंबाला में 2, रोहतक में 2, सिरसा में 1 कुरुक्षेत्र में 1 केस मिले हैं प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच बढ़ा दी है। तीन अप्रैल को प्रदेशभर में 3003 नमूने एकत्रित किए गए थे, मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 4864 पर पहुंच गया है। एक दिन पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना संक्रमण को लेकर विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें अस्पतालों को खांसी व जुकाम के सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट करने और सौ से ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्र में मास्क पहनने की गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया।