उत्तर प्रदेश : बेटे की चाहत में इस कदर अँधा हुआ युवक, अपनी ही पत्नी का पेट काट जाँच रहा बेटा है या नहीं

  1. Home
  2. Breaking news

उत्तर प्रदेश : बेटे की चाहत में इस कदर अँधा हुआ युवक, अपनी ही पत्नी का पेट काट जाँच रहा बेटा है या नहीं

uttar pardesh


उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बदायूं में जिला न्यायालय ने एक ऐसी आरोपी को सजा सुनाई है जिसने बेटे की चाहत में पत्नी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी. बेटे की चाहत में व्यक्ति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी 8 महीने की गर्भवती पत्नी का पेट फाड़ डाला. आरोपी ये जाँच करना चाहता था कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का. वहीं चार साल बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने गुरुवार को व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.  इस घटना में आठ माह के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी, जबकि महिला की जान मुश्किल बचाई जा सकी थी. 
ये मामला साल 2020 का है. बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव घोंचा निवासी गोलू पुत्र सुभाष चद्रं ने 19 सितंबर 2020 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसका कहना था कि उसकी बहन अनीता की शादी, शहर के मोहल्ला नेकपुर निवासी पन्नालाल के साथ हुई थी. अनीता ने शादी के बाद पांच बेटियों को जन्म दिया था. पति अपनी पांच बेटियों से परेशान चल रहा था. वह दूसरी शादी करने की भी धमकी अनीता को देता था. उसको अबकी बार अपनी पत्नी से बेटा चाहिए था. इस बात को लेकर पन्ना लाल अपनी पत्नी अनिता से हमेशा लड़ता रहता था. इस बार भी वह घर आया और अपनी पत्नी से लड़ने लगा. लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि बस यही देखने के लिए वह अपनी पत्नी का पेट फाड़ दिया कि पेट में बच्चा बेटा है या बेटी. अनिता की आंत बाहर आ गई, और आठ माह के शिशु का गर्भपात हो गया. बाद में पता चला कि वह शिशु लड़का ही था.
गंभीर हालत में अनिता को बरेली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद परिजनों ने पन्नालाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. घटना के समय पत्नी अनीता आठ महीने से गर्भवती थी. हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया. अपर सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय सौरभ सक्सेना ने पन्नालाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उस पर 50 हजार का जुर्माना भी देने की सजा सुनाई गयी. जुर्माना न देने की स्थिति में उसे छह माह का कारावास और भुगतना होगा.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National