गोहाना : धोखे से डेबिट कार्ड बदल , निकाले 1.36 लाख रुपये

शहर में एटीएम से रुपये निकलवाने आए गांव रिंढाना के कुलदीप से उसका डेबिट कार्ड बदल लिया गया। एटीएम केबिन में खड़े युवक ने मदद के बहाने उनका कार्ड बदला। उसके बाद दो दिन में उसके खाते से 1.36 लाख रुपये निकाल लिए। उनकी शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
कुलदीप ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को वह शहर में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने आया था। उसने मशीन में अपना डेबिट कार्ड लगाया और प्रक्रिया को पूरा करने के बावजूद पैसे नहीं निकले। वहां खड़े एक युवक ने उनसे कहा कि वे उनके पैसे निकाल देता है। उसने विश्वास करके उसे कार्ड दे दिया और कोड पूछ लिया। युवक ने फिर मशीन में कार्ड लगाया और कहा कि कोड गलत है, जिसके चलते पैसे नहीं निकल रहे हैं। युवक ने उनको दूसरा डेबिट कार्ड दे दिया और उसना कार्ड अपने पास रख लिया। उसी दिन उसके खाते से 10-10 हजार रुपये चार बार निकाले गए। उसके बाद पांच हजार और फिर पांच सौ रुपये निकाले गए। 21 जुलाई को 75000 रुपये रुपये निकाले गए। 22 जुलाई को उसके खाते से एक बाद 10 हजार रुपये और दूसरी बार 55 सौ रुपये निकाले गए।
कुलदीप ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को वह शहर में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने आया था। उसने मशीन में अपना डेबिट कार्ड लगाया और प्रक्रिया को पूरा करने के बावजूद पैसे नहीं निकले। वहां खड़े एक युवक ने उनसे कहा कि वे उनके पैसे निकाल देता है। उसने विश्वास करके उसे कार्ड दे दिया और कोड पूछ लिया। युवक ने फिर मशीन में कार्ड लगाया और कहा कि कोड गलत है, जिसके चलते पैसे नहीं निकल रहे हैं। युवक ने उनको दूसरा डेबिट कार्ड दे दिया और उसना कार्ड अपने पास रख लिया। उसी दिन उसके खाते से 10-10 हजार रुपये चार बार निकाले गए। उसके बाद पांच हजार और फिर पांच सौ रुपये निकाले गए। 21 जुलाई को 75000 रुपये रुपये निकाले गए। 22 जुलाई को उसके खाते से एक बाद 10 हजार रुपये और दूसरी बार 55 सौ रुपये निकाले गए।