गनौर : विधानसभा क्षेत्र में नयी अनाज मंडी से रेलवे स्टेशन तक दीपेंद्र हुड्डा ने की पदयात्रा

  1. Home
  2. Breaking news

गनौर : विधानसभा क्षेत्र में नयी अनाज मंडी से रेलवे स्टेशन तक दीपेंद्र हुड्डा ने की पदयात्रा

ganaur


सोनीपत में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में नयी अनाज मंडी से रेलवे स्टेशन तक पदयात्रा की।
इस दौरान रास्ते में जगह-जगह इलाके के व्यापारियों, दुकानदारों ने दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में चल रही पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी को जब पता चला कि हरियाणा में उसकी ग्राउंड रिपोर्ट अच्छी नहीं है, तो उसने उप-मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्रियों को बदला और प्रदेश अध्यक्ष भी बदल दिया।
लेकिन इसका नतीजा ये निकला कि नये मुख्यमंत्री भी अपने बूथ, गांव, हलके से बीजेपी को चुनाव नहीं जीता  पाये। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी और दोबारा फिर मतदान की तारीख बदलने के लिये चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री बदलने से क्या होगा, हरियाणा के लोगों ने अब सरकार ही बदलने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश विकास में नंबर 1 था वो आज बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार नशे में नंबर 1 बन गया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा बीजेपी सरकार के 10 साल का हाल जानना हो तो प्रदेश की सड़कों को देखकर आसानी से समझा जा सकता है। पूरे हरियाणा में सड़कों का बुरा हाल है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर वर्ग को उलझा दिया और ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसका अपमान न किया हो। नौजवानों को सीईटी, कच्ची भर्ती, कौशल निगम, अग्निपथ जैसी योजनाओं में उलझा दिया तो लोगों को पोर्टल, आईडी में उलझाकर लाईनों में लगा दिया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव पर पूरे देश की नजर रहेगी। बेरोजगारी से हताश युवा अपराध नशे के कुचक्र में फंस रहे या अपना सब कुछ बेचकर डंकी के रास्ते पलायन कर रहे। किसान आंदोलन में 750 किसानों के बलिदान को भूली नहीं है हरियाणा की जनता, चुन-चुनकर हिसाब लेगी।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National