नियमों के मुताबिक हो रही रजिस्ट्रियां, 7-ए में किया संशोधन – डिप्टी सीएम

  1. Home
  2. Breaking news

नियमों के मुताबिक हो रही रजिस्ट्रियां, 7-ए में किया संशोधन – डिप्टी सीएम

deputy cm


Haryana News : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया कि हरियाणा शहरी क्षेत्रों का विकास और विनियमन अधिनियम, 1975 (हरियाणा अधिनियम संख्या 17, 2020 दिनांक 14.09.2020) की धारा 7-ए अनधिकृत, अवैध कॉलोनियों में स्थित नियंत्रित क्षेत्रों में स्थित संपत्तियों के पंजीकरण पर प्रतिबंध नहीं लगाती है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि शुरू में, इस खंड को 24 मई 1989 को कानून में पेश किया गया था, जिसके तहत यह अनिवार्य किया गया था कि एक हेक्टेयर से कम क्षेत्रफल वाली खाली भूमि के टुकड़े की बिक्री या उपहार या पट्टे के लिए एनओसी आवश्यक है। इसके बाद 3 अप्रैल 2017 के संशोधन द्वारा दो कनाल से कम क्षेत्रफल वाली कृषि भूमि के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र अनिवार्य कर दिया गया। इसके अलावा, 14 सितम्बर 2020 को एक संशोधन किया गया जिसके द्वारा एक एकड़ से कम क्षेत्रफल वाली किसी भी खाली भूमि की बिक्री या उपहार या पट्टे के लिए एनओसी अनिवार्य किया गया है।

deputy cm

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अधिनियम की धारा 7-ए में संशोधन से पहले हरियाणा विकास और शहरी क्षेत्रों के विनियमन अधिनियम, 1975 में कोई भी सर्वेक्षण करने का प्रावधान नहीं है। धारा 7 ए के उपर्युक्त प्रावधानों में किसी भी प्रकार की भूमि जैसे कि ‘गैरमुमकिन’ को पंजीकृत करने का वर्णन नहीं है। इसके अलावा, सरकार ने अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन को छोड़कर किसी भी प्रकार की भूमि के लिए रजिस्ट्री बंद नहीं की है।

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक अन्य सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में बताया कि वैसे तो फिलहाल यमुनानगर से कैम्प के समीप वाया लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 344 (पंचकुला, कलानौर) तक नई सड़क का निर्माण करने का  सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, फिर भी अगर जरूरत है तो संबंधित विधायक सहयोग करके जमीन उपलब्ध करवा दें,  उपयुक्तता मिलने पर सड़क बना दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :

* चौकी प्रभारी व पटवारियों समेत 5.10 लाख रुपये की रिश्वत लेते चार गिरफ्तार

Delhi Liquor Policy Case : सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढी

* Weather Update : मध्य प्रदेश में कश्मीर जैसा नजारा

Amritpal Singh : अमृतपाल को लेकर केंद्र सरकार हुई सख्त

Sidhu Moosewala : मूसेवाला की बरसी बनी विवादों का अखाड़ा

अमृतपाल को "हीरो" से "जीरो" बनाने की रणनीति पर काम

पटना जंक्शन की डिस्प्ले स्क्रीन पर 3 मिनट तक चली पॉर्न क्लिप, केस दर्ज

Khalistan : लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने की तिरंगे के साथ बेअदबी

Lawrence की धमकी के बाद Mumbai से गायब हुए Salman Khan !

Around The Web

Uttar Pradesh

National