बिग बॉस : ग्रैंड फिनाले से पहले हुआ डबल एविक्शन , ये 2 कंटेस्टेंट्स हुए घर से बाहर
'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को है और इसीलिए अब घर से सदस्यों को एक के बाद एक एलिमिनेट किया जा रहा है। हाल ही शिवानी कुमारी को एविक्ट कर दिया गया है और अब खबर है कि शो में डबल एलिमिनेशन हुआ है। दूसरे कंटेस्टेंट जो 'बिग बॉस ओटीटी 3' से बेघर हुए हैं, वह हैं विशाल पांडे।
खबर आ रही थी कि 26-27 जुलाई को Bigg Boss OTT 3 के घर में ट्रिपल एविक्शन हो सकता है। अब दो सदस्य तो बाहर हो चुके हैं, देखने वाली बात होगी कि तीसरा कौन होगा।
'द खबरी' ने जानकारी दी है कि शिवानी कुमारी के बाद विशाल पांडे भी एविक्ट हो चुके हैं। अब डबल एलिमिनेशन के बाद सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। जिनमें रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, लव कटारिया, सना मकबूल, साई केतन राव और नेजी का भी नाम शामिल है।
खबर आ रही थी कि 26-27 जुलाई को Bigg Boss OTT 3 के घर में ट्रिपल एविक्शन हो सकता है। अब दो सदस्य तो बाहर हो चुके हैं, देखने वाली बात होगी कि तीसरा कौन होगा।
'द खबरी' ने जानकारी दी है कि शिवानी कुमारी के बाद विशाल पांडे भी एविक्ट हो चुके हैं। अब डबल एलिमिनेशन के बाद सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। जिनमें रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, लव कटारिया, सना मकबूल, साई केतन राव और नेजी का भी नाम शामिल है।