शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन, एसीओ को किया सस्पेंड, जाने वजह

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भिवानी की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भिवानी चकबंदी के एसीओ वीरभान को किया सस्पेंड कर दिया है, खबर है कि वे मीटिंग में अनुपस्थित थे जिस कारण उनपर कार्रवाई की गई है.
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने बैठक में 16 शिकायते सुनी यहां 11 का मौके पर किया निपटान किया गया वहीं 5 पैंडिंग रखी गई.
शिक्षा मंत्री ने मीटिंग में कहा कि बजट पर हमारी चर्चा होचुकी है, इस बार किसान, व्यापारी, आमजन व शिक्षा सभी पक्षों का ध्यान कर जनता के हित में होगा हरियाणा का बजट जारी किया जाएगा.