शिक्षा मंत्री ने दी अधिकारी को चेतावनी, तेरा इलाज पक्का करूंगा

  1. Home
  2. Breaking news

शिक्षा मंत्री ने दी अधिकारी को चेतावनी, तेरा इलाज पक्का करूंगा

Mahipal Dhanda शिक्षा मंत्री ने दी अधिकारी को चेतावनी, तेरा इलाज पक्का करूंगा


हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा जींद में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में उस वक्त नाराज हो गए जब यहां एक शिकायत उनके सामने आई.शिक्षा मंत्री उसी वक्त  पुलिस चौकी इंचार्ज पर भड़क गए। शिकायतकर्ता ने जानकारी दी थी कि पुलिस वाला उनके साथ दुर्व्यवहार करता है व मामले में कार्रवाई नहीं करता है. इस पर मंत्री ने कहा कि वह नौकरी के लायक नहीं है। इसका पक्का इंतजाम करूंगा। जिसके बाद उन्होंने SP राजेश कुमार को चौकी इंचार्ज की फाइल बनाने के निर्देश दिए। वह चौकी इंचार्ज की टर्मिनेशन की सिफारिश करेंगे।

इसके साथ उन्होंने पशुपालक का लोन अटकाने के मामले में IDBI बैंक के मैनेजर को खूब खरी-खोटी सुनाई और स्पष्टीकरण मांगा। शिक्षा मंत्री ने लेबर विभाग में सबसे ज्यादा शिकायतें आने और अधिकारियों द्वारा लोगों को परेशान करने के मामले में DC मोहम्मद इमरान रजा को जांच के आदेश दिए।

जानकारी के अनुसार महिपाल ढांडा के सामने नरवाना रोड के लोगों ने बताया कि यहां होटल में दिन में भी अनैतिक कार्य (देह व्यापार) होते हैं। शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं यहां आते हैं और अनैतिक काम करते हैं। इससे आसपास की कॉलोनी के लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। इस होटल को बंद करवाने को लेकर पटियाला चौक पुलिस चौकी से लेकर SP तक शिकायत दी, लेकिन मामले में लीपापोती की जा रही है।

इस पर शिक्षा मंत्री ने जवाब मांगा तो डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि यहां कोई ऐसा काम नहीं हो रहा। इस पर महिपाल ढांडा ने कहा कि कॉलोनी के लोग पानीपत में आकर भी मिल चुके हैं, उन्हें वास्तव में काफी परेशानी आ रही है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पटियाला चौक पुलिस चौकी इंचार्ज उनके साथ दुर्व्यवहार करता है और गालियां देता है।

इस पर महिपाल ढांडा भड़क गए और एसपी को निर्देश देते हुए कहा कि यह नौकरी के लायक नहीं है, वह इसके टर्मिनेशन की सिफारिश करेंगे। इसकी फाइल तैयार कर एक सप्ताह में उनके पास भेजी जाए। शिक्षा मंत्री ने चौकी इंचार्ज को ये भी कहा कि अगर आपके मकान के सामने ऐसा होटल खुल जाए तो क्या करोगे।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National