गोहाना : ग्रामीणों नेे बिजलीघर मेंं घुसकर बिजली सप्लाई करवाई थी बंद, मामला दर्ज

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : ग्रामीणों नेे बिजलीघर मेंं घुसकर बिजली सप्लाई करवाई थी बंद, मामला दर्ज

gohana


गांव बुटाना स्थित बिजली निगम के बिजलीघर में घुसकर ग्रामीणों द्वारा जबरन बिजली सप्लाई बंद करने का मामला सामने आया है। यह घटना 25 जुलाई की रात की है। इस पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी। निगम के एसडीओ विकास की शिकायत पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।
 25 जुलाई की रात को गांव बुटाना में किसी ट्रांसफार्मर के फ्यूट में खराबी आ गई थी। इससे संबंधित क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद हो गई। इसके बाद कई ग्रामीण एकत्रित होकर बिजलीघर पहुंचे। ग्रामीणों ने वहां ड्यूटी पर मौजूद आपरेटर को गाली दी और उससे जबरन पूरे सब स्टेशन की बिजली सप्लाई बंद करवा दी। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में बिजलीघर बना है, जिसके बावजूद निर्बाध बिजली की सप्लाई नहीं मिली रही है। ग्रामीणों ने बिजलीघर का गेट भी बंद कर दिया था। इसके बाद क्षेत्र के इंचार्ज मौके पर गए और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शांत करवाया था। ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई को बंद रखा था। यह घटना बिजलीघर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इंचार्ज और आपरेटर द्वारा इस संबंध में अधिकारियों को अवगत करवाया गया। सीसीटीवी की फुटेज उपलब्ध करवाई गई। इस पर एसडीओ विकास की शिकायत पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National