नूंह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर
सिलखो गांव की पहाड़ी में छिपे थे उपद्रवी
Nuh Violence- हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल धाम जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद प्रशासन लगातार उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रहा है।ताजा मामले में पुलिस ने नूंह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है। बताया जा रहा है कि उपद्रवी सिलखो गांव की पहाड़ी में छिपे थे।एनकाउंटर के दौरान एक उपद्रवी को पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे को मौके से पकड़ लिया गया। उसे घायल हालत में इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।मुठभेड़ में आरोपित ने पहले क्राइम ब्रांच तावडू के प्रभारी संदीप मोर की टीम पर फायरिंग की थी। अपने बचाव में जब इंस्पेक्टर संदीप मोर ने गोली चलाई तो वह एक आरोपित के पैर में जा लगी।
* इससे पहले आरोपितों की खोज में लगी एसटीएफ ने बुधवार सुबह ड्रोन की मदद से पहाड़ी पर ठिकाना तलाश कर नौ लोगों को हिरासत में ले लिया था। सभी नल्हड़ और मेवली गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ कर साक्ष्य मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, मंगलवार हिरासत में लिए गए संदिग्ध लोगों में आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिंसा में गिरफ्तार होने वाले आरोपितों की संख्या 189 हो चुकी है। गांव से सटी अरावली पहाड़ी बदमाशों की शरणस्थली बन रही है। नल्हड़ तथा समीपवर्ती गांव के चार सौ लोगों से अधिक मुस्लिम युवकों ने नल्हड़ मंदिर में फंसे शिव भक्तों पर गोली और पत्थर चलाए थे।नल्हड़ के पास पहाड़ी का हिस्सा नूंह की ओर तरह अधिक ऊंचा नहीं हैं। कई चोर रास्ते भी बने हुए हैं। ऐसे में एसटीएफ तथा क्राइम ब्रांच को परेशानी आ रही है। पहले ड्रोन से सटीक ठिकाने खोजे गए फिर पहाड़ी पर चढ़कर संदिग्धों को दबोच लिया।
हिंसा में गई थी छह लोगों की जान
उल्लेखनीय है कि नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से 31 जुलाई दिन सोमवार को निकाली गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर विशेष समुदाय के पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस कारण यात्रा स्थगित हो गई थी।हिंसा के दौरान दो होमगार्ड, बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। अब तक नूंह में माहौल पूरी तरह शांत नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें :
* Delhi woman shoots sister in face suspecting affair with her husband
* RBI raises payment limit on UPI lite from Rs 200 to Rs 500 without pin
* Bollywood - इस हफ्ते 1-2 नहीं बल्कि 4 फिल्में हो रही हैं रिलीज
* RBI MPC Meeting: RBI गवर्नर ने एमपीसी के फैसलों का किया ऐलान, लोन की EMI बढ़ी या घटी
* Haryana News : रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा
* उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने शीर्ष जनरल को बर्खास्त किया
* Wrestlers Press Conference: हरियाणा के प्रदर्शनकारी पहलवानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस
* Haryana Violence : नूंह में हिंसा कि आग के बाद धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं हालात
* HPSC HCS Mains: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जारी किये मैन्स के एडमिट कार्ड
* Gold Silver Price : गिर गया सोने का भाव, जानिए क्या हैं नए दाम
* Haryana Violence : हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा आज नूंह हिंसा से प्रभावित इलाकों के दौरे पर
* Gold Smuggling: अंडरवियर में छुपाया सोना, कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर धरा
* Parliament Monsoon Session Live: अविश्वास प्रस्ताव पर 12 घंटे की चर्चा को मिली मंजूरी
* Nuh Violence: सामान्य हुए हालातों के मद्देनजर इस जिले से भी धारा 144 हटाने के आदेश जारी