होली वाले दिन मारी पूर्व कांग्रेस के विधायक को गोलियां, बड़ी वारदात आई सामने

होली वाले दिन एक बड़ी वारदात सामने आई है। प्रदेश से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर है कि हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर पर फायरिंग हुई है। खबर है कि बंबर ठाकुर के साथ उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) को भी गोलिया लगी है।
बंबर ठाकुर हिमाचल की बिलासपुर से पूर्व विधायक रहे चुके है। जानकारी है कि बंबर ठाकुर को एक और पीएसओ को 3 गोलियां लगीं हैं। इससे दोनों का काफी खून बहा । बंबर ठाकुर को IGMC शिमला तो पीएसओ को बिलासपुर एम्स में रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है। बंबर ठाकुर पर एक साल पहले भी हमला हुआ था। तब उनका एक दांत टूटा था। हालांकि बाद में मुख्य आरोपी को गोलियां मारी गई थीं।