सीआरए कॉलेज के राजनीतिक शास्त्र विभाग में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को दी विदाई पार्टी।

  1. Home
  2. Breaking news

सीआरए कॉलेज के राजनीतिक शास्त्र विभाग में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को दी विदाई पार्टी।

farewell


कल  दिनांँक अप्रैल 25, 2024 को  शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान छोटू राम आर्य कॉलेज, सोनीपत में राजनीतिक शास्त्र विभाग के अंतर्गत एम. ए. राजनीति शास्त्र व बी.ए.ऑनर्स (राजनीति शास्त्र) के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की फेयरवेल पार्टी के लिए जूनियर छात्रों ने अपने से सीनियर छात्रों के लिए भव्य, उत्साहित, बड़े स्तर का मनोरंजक कार्यक्रम रखा गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह खत्री  व डॉ. ऊषा दहिया ( विभागाध्यक्ष राजनीतिक शास्त्र विभाग) ने बतौर मुख्य अतिथि वेलकम रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ कराया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी
विजेता विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार रही :-
एम. ए. राजनीतिक शास्त्र से:-
 मिस्टर फेयरवेल राधे, मिस फेयरवेल कोमल शर्मा, मिस्टर पर्सनालिटी अमित, मिस पर्सनालिटी सलमा, मिस्टर टैलेंट रितिक और मिस टैलेंट कीर्ति मलिक चुने गए।
इसी प्रकार बीए ऑनर्स राजनीतिक शास्त्र से विजेता विद्यार्थियों में मिस्टर फेयरवेल रितेश व मिस फेयरवेल अंजलि व मिस्टर पर्सनालिटी रवि तथा मिस पर्सनालिटी योगी को चुना गया।
 संस्था के प्रधान अध्यक्ष श्री सुरेंद्र दहिया, कॉलेज प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह व डॉ. ऊषा दहिया ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जूनियर विद्यार्थियों ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी और साथ में मंत्रमुग्ध कर देने वाले रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ताकि फेयरवेल पार्टी के उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध किया जा सके। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. उर्मिल हुड्डा, डॉ. निधि व प्रो. सुप्रिया ने  निभाई।
इस मौके राजनीतिक शास्त्र विभाग से डॉ. मुकेश कुमारी, प्रो. विक्रम तुषीर, प्रो. कीर्ति, प्रो. कविता, प्रो. संगीता, प्रो. रिंपी व अन्य सभी प्राध्यापक- अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National