फतेहाबाद : BJP उम्मीदवार पर भड़की किसान यूनियन , ट्रैक्टर पर चढ़े लोग
हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना से BJP कैंडिडेट देवेंद्र बबली का विरोध लगातार जारी है। बुधवार देर शाम बबली को ग्रामीणों ने घेर लिया और उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जिसके कारण बबली को अपना ट्रैक्टर लेकर पीछे हटना पड़ा।
उसके बाद ग्रामीणों को किसी तरह शांत किया गया। इसके बाद बबली नुक्कड़ सभा करके वहां से रवाना हो गए।
देवेंद्र बबली बुधवार को भुना खंड के कई गांवों के दौरे पर थे। शाम होने तक उनका काफिला ढाणी सांचला गांव में पहुंचा। गांव में काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे थे और उन्होंने देवेंद्र बबली के ट्रैक्टर को रोक लिया। ग्रामीणों ने उनसे सवाल जवाब किए और नारे लगाने शुरू कर दिए। ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए देवेंद्र बबली अपने ट्रैक्टर को लेकर पीछे हटे। फिर देवेंद्र बबली के समर्थकों ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनको मनाया।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल गांव के सरकारी स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करवाने की मांग को लेकर छात्राओं ने धरना शुरू कर दिया था, लेकिन जब वह इस मांग को लेकर तत्कालीन पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के पास गए तो उन्होंने उनकी मांग की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त था। जब बबली अपना ट्रैक्टर काफिला लेकर गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और रोष व्यक्त किया।