गोहाना: जींद गोहाना के बीच हाईवे निर्माण कर रही एजेंसी के मापतौल कांटा में की गई गड़बड़ी

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना: जींद गोहाना के बीच हाईवे निर्माण कर रही एजेंसी के मापतौल कांटा में की गई गड़बड़ी

gohana


जींद से गोहाना के बीच हाईवे का निर्माण कर रही एजेंसी के मापतौल कांटा में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। कंपनी की एचआर इकाई के अधिकारी ने पांच कर्मचारियों पर संदेह जताया। सदर थाना में पांच लोगों के धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।
 ब्रिज गोपाल कंसट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की एचआइ इकाई के अधिकारी संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि कंपनी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जींद-गोहाना के बीच 352 ए हाईवे के निर्माण का काम लिया हुआ है। कंपनी द्वारा गोहाना-गन्नौर मार्ग स्थित गांव गामड़ी के निकट कैंप बनाया गया है। यहां पर इलेक्ट्रानिक मापतौल कांटा लगाया है। इसी कांटे पर परियोजना से जुड़े पूरे मैटीरियल रोड़ी, बजरी, जीएसबी, डस्ट, सीमेंट, एलडीओ, बिटुमिन आदि का मापतौल किया जाता है। इलेक्ट्रानिक कांटा खराब होने पर जांच की गई। इसी दौरान लोड सैल के तार पर एक चिप लगी मिली, जिसकी सूचना प्रोजेक्ट मैनेजर एवं उच्च अधिकारियों को दी गई। कंपनी में स्टोर का डिप्टी मैनेजर रविंद्र, आपरेटर ओमेंद्र, सुपरवाइजर नरेश, कुलदीप, मनोहर आदि तौल कांटे की देखरेख करते थे। उन्होंने इन पांचों पर गड़बड़ी करने का संदेह जताया। उनकी शिकायत पर पांचों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National