पुणे : लड़की को सेल्फी लेना पड़ा महंगा , सेल्फी के चक्कर में गिरी खाई में

  1. Home
  2. Breaking news

पुणे : लड़की को सेल्फी लेना पड़ा महंगा , सेल्फी के चक्कर में गिरी खाई में

pune


महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक लड़की को सेल्फी लेना इतना भारी पड़ गया कि उसकी जान पर बन आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।  इस क्लिप में लड़की को बोरणे घाट से रेस्क्यू करते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लड़की सेल्फी लेने गई थी कि तभी उसका पैर फिसल गया और वह घाट में नीचे जा गिरी। तमाम यूजर्स घटना का वीडियो शेयर कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स लिख रहे हैं- सबक एक को ,सीख हम सबको!

घटना शनिवार को पुणे के ठोसेघर झरना के पास हुई जब 21 साल की नसरीन अमीर कुरैशी बोरणे घाट में सेल्फी ले रही थी। और सेल्फी क्लिक करने के चक्कर में वह 100 फीट गहरे घाट में गिर गई। हालांकि होम गार्ड्स और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को बचा लिया गया और उसे सातारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि जिस जगह से लड़की फिसली होगी वहां पर बारिश भी हो रही है और फिसलन भी बनी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लड़की को दर्द में कराहते भी सुना जा सकता है। यूजर्स भी इस क्लिप पर लड़की की सेल्फी को लेकर अपनी राय दे रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National