Noida : अमेटी यूनिवर्सिटी की कैंटीन में हुई दो छात्राओं के बीच भिड़त , वीडियो वायरल

Noida Amity Canteen कॉलेज की कैंटीन में दो युवतियां आपस में भिड़ गईं। इस दौरान युवतियों में खूब हाथापाई हुई। दोनों युवतियों की सोशल मीडिया पर लड़ने की वीडियो वायरल हुई है।
यह वीडियो सेक्टर-126 कोतवाली स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी के कैंटीन का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
30 सेकेंड के वीडियो में दो युवतियां आपस में एक-दूसरे का गिरेबान पकड़ी नजर आ रहीं हैं। एक लड़की काले कपड़े और दूसरी चेक की शर्ट पहने हुए हैं।
अखाड़ा बनी Amity की कैंटीन, एक लड़की ने दूसरी को टेबल पर पटका; VIDEO में जमकर हूटिंग#AmityCanteenVideo pic.twitter.com/qrhPewteN5
— Kapil Gautam (@KapilGauta40276) July 23, 2024
इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दोनों में झगड़ा बढ़ जाता है। काले कपड़े वाली युवती चेक शर्ट वाली को मेज पर गिरा देती है। मेज से दोनों जमीन पर गिर जाती हैं।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कराई जा रही है।