कैथल मे वन विभाग के कर्मचारी की हुई गिरफ्तारी, देखिए पूरा मामला

कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की टीम ने वन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हांसी बुटाना लिंक नहर पर गांव करोड़ा में सुखी झाड़ी व लकड़ियां काटने आई 4 महिलाओं को विभागीय कार्रवाई का डर दिखाकर 12 हजार रुपए अदा करने की मांग की थी। इस संबंध में महिलाओं ने एसीबी को शिकायत दी गई।
मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी जयपाल पंसालिया को 6 हजार लेते हुए रंगे हाथ गांव करोड़ा के नजदीक माइनर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सह-आरोपी हरदीप गार्ड को उसके निवास स्थान जाट कॉलोनी कैथल से गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि जयपाल व हरदीप महिलाओं से रुपयों की मांग कर रहे हैं। वे अपने घरेलू कार्यों के लिए चूल्हा जलाने के लिए लकड़ियां इकट्ठी करने नहर पर गई थी। उन्होंने कुछ पेड़ों से एक लकड़ियां काट ली और मौके पर दोनों आरोपियों ने उन्हें देख लिया।
समझौता करने की एवज में दोनों आरोपियों ने उनसे रुपए की मांग की। इस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।