हरियाणा : BJP के 33 साल पुराने पूर्व नेता ने पार्टी को कहा अलविदा , बोले - भाजपा जींद की सभी 5 विधानसभा सीटें हारेगी
हरियाणा में BJP उम्मीदवारों के पहली लिस्ट के 2 दिन बाद भी बवाल थमा नहीं है। अब प्रदेश सरकार में मंत्री रहे बचन सिंह आर्य ने भाजपा छोड़ दी। उन्होंने 4 लाइन का इस्तीफा लिखकर प्राइमरी मेंबरशिप भी छोड़ने का ऐलान किया।
पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य बागी होकर आए JJP विधायक रामकुमार गौतम को सफीदों सीट से टिकट देने से नाराज हो गए थे। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी से बगावत के संकेत दिए। आर्य ने कहा कि भाजपा जींद की सभी 5 विधानसभा सीटें हारेगी।
बच्चन सिंह आर्य ने लिखा है, "लगा दो आग पानी में, शरारत हो तो ऐसी हो, मिटा दो हस्ती जुल्मों की' बगावत हो तो ऐसी हो...इस पोस्ट के बाद ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे, कि वह जल्द ही भाजपा को छोड़ने का ऐलान करेंगे।
पिछले 33 वर्ष से सफीदों विधानसभा क्षेत्र की चुनावी राजनीति बचन सिंह आर्य के इर्दगिर्द घूमती रही है। वर्ष 1991 में वह पहली बार यहां से कांग्रेस टिकट पर जीते थे। उसके बाद वर्ष 2005 में आजाद उम्मीदवार के रूप में जीत कर भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व की तत्कालीन कांग्रेस सरकार को समर्पित रहे। यहां से पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने भाजपा की टिकट पर लड़ा था जिसमें, वह कांग्रेस के सुभाष के मुकाबले कुछ मतों से हार गए थे।