करनाल : अमेरिका भेजने के नाम पर धोखाधड़ी , 30 लाख रूपये की ठगी कर भेजा दुबई

  1. Home
  2. Breaking news

करनाल : अमेरिका भेजने के नाम पर धोखाधड़ी , 30 लाख रूपये की ठगी कर भेजा दुबई

karnal


हरियाणा के करनाल जिले के पिचोलिया गांव में अमेरिका भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। आरोपियों ने पीड़ित के बेटे को अमेरिका भेजने की बजाय दुबई भेज दिया, जहां उसको प्रताड़ित किया गया। किसी तरह से पिता ने अपने बेटे को दुबई से भारत बुलवाया। लड़का अमेरिका नहीं जा सका और उसको प्रताड़ित भी किया गया। ऐसे में जब आरोपियों से पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक करनाल को दी। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजेंद्र कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार और उसके साथी सुरेंद्र और देवेन्द्र ने उनसे वादा किया था कि अगर उनका बेटा अंशुल अमेरिका नहीं पहुंचता है, तो वे 30 लाख रुपए का चेक वापस कर देंगे। इसके बाद 15 लाख रुपए  बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए, लेकिन दुबई पहुंचने के बाद, अंशुल वहां से अमेरिका नहीं भेजा गया, बल्कि उसे वहां मारपीट और धमकियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान अंशुल के एचडीएफसी वीजा कार्ड से दुबई में पैसे भी निकाले गए।
राजेंद्र कुमार ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पहले भी सदर थाना करनाल और एसपी को दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब उन्होंने सुरेश कुमार से अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गईं। राजेंद्र कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार के खिलाफ पहले से ही मानवीय तस्करी और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं, जिनकी जानकारी उन्हें बीती 2 जनवरी को मिली।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National