गन्नौर मार्केट कमेटी के सचिव दीपक सिहाग हुए सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

सोनीपत जिले में गन्नौर मार्केट कमेटी के सचिव दीपक सिहाग की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उन्हें न केवल कृषि मंत्री के एक आदेश की अवहेलना करने के आरोप में निलंबित किया गया है, बल्कि उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगे हैं, जिनकी जांच अब और तेज होने की संभावना है।
पूरे मामले की शुरुआत पुरानी अनाज मंडी में स्थित श्री चंद प्रमोद जैन नामक फर्म से हुई। यह फर्म नई अनाज मंडी में दुकान प्राप्त करने में विफल रही थी। क्योंकि वह निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करती थी।
आरोप है कि फर्म के मालिक गौरव जैन ने कृषि मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने और उनके पक्ष में दुकान आवंटित कराने की सिफारिश करवाई थी। इस सिफारिश के तहत, मार्केट कमेटी के सचिव दीपक सिहाग को यह लिखकर देना था कि फर्म को दुकान आवंटित की जाए। हालांकि, सिहाग ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।