सोनीपत में पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, हुई बड़ी कार्रवाई

सोनीपत में बड़ी कार्रवाई हुई है। हरियाणा पुलिस ने यहां भारी मात्रा में एक अवैध शराब बरामद की बोलेरो पकड़ी है। पुलिस ने बोलेरो पिकअप गाड़ी से करीब 200 पेटी शराब जब्त की है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी अवैध शराब को प्लास्टिक की क्रेटों के पीछे गत्ते की पेटियों में छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सदर थाने के ASI अजय ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव बिधल में श्री बालाजी पब्लिक स्कूल के सामने डिस्पेंसरी की दीवार के पास एक सफेद रंग की महेंद्रा बोलेरो पिकअप में अवैध शराब रखी हुई है। सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
बता दें कि पुलिस ने गाड़ी के पीछे का दरवाजा खोलकर तलाशी ली तो प्लास्टिक की क्रेटों के पीछे गत्ते की पेटियों में 'इम्पीरियल स्टाइल' मार्का की अवैध शराब मिली। प्रत्येक पेटी में 48 पव्वे थे। तलाशी में कुल 200 पेटियां बरामद हुईं।