हरियाणा के सोनीपत में पति ने काटी पत्नी की गर्दन, हैरान करने वाली वजह आई सामने

  1. Home
  2. home

हरियाणा के सोनीपत में पति ने काटी पत्नी की गर्दन, हैरान करने वाली वजह आई सामने

Crime


हरियाणा के सोनीपत में एक युवक में अपनी तो महज इसलिए मार दिया के उसकी पत्नी ने खाना बनाने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं युवक ने अपनी पत्नी को मारने के बाद अपनी मां से जाकर कहा कि मैंने उसे मार दिया है, मेरा बेटा रो रहा है, उसे चुप करा दे....

बता दें कि यह मामला सोनीपत का है। सोनीपत के गांव में एक युवक ने देर रात खाना अपनी पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा, लेकिन पत्नी ने बच्चा रो रहा है कह कर मना कर दिया। असल में इन दोनों का मात्र 2 महीने का बेटा है। बस इसी बात से नाराज होकर पति ने चिकन काटने वाले चाकू से हत्या कर दी।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली निवासी निशा की शादी 17 फरवरी 2024 को गांव भैंसवान खुर्द के साहिल के साथ हुई थी। 2 महीने पहले ही निशा ने बेटे को जन्म दिया था। साहिल दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और पत्नी और बेटे के साथ बाकी परिवार से अलग रहता था। उसका अन्य परिजनों के पास भी आना-जाना कम था।

निशा की सास ने कहा कि साहिल देर रात मेरे पास आया था, उसने कहा कि उसका बेटा कालू रो रहा है, चुप ही नहीं हो रहा। सास ने कहा कि तब मैंने बोला कि उसे दो दिन पहले ही  टीका लगवाया था, शायद इस वजह से रो रहा होगा। उसकी मां कहां है उसे थमा दे, चुप हो जाएगा। लेकिन तभी साहिल ने कहा कि वह नहीं है मैंने तो उसे मार दिया है।

यह सुनते ही मेरे होश उड़ गए। मैं फौरन भागती हुई उनके घर पहुंची तो देखा कि निशा खून से लथपथ पड़ी है। मैंने फिर शोर मचाते हुए घर के दूसरे लोगों को बुलाया और निशा को अस्पताल पहुंचाया। मगर, तब तक उसकी मौत हो गई थी।

बता दें कि भैंसवान खुर्द चौकी इंचार्ज एसआई उदय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जानकारी सामने आई है कि दंपती के बीच कई दिनों से खाना बनाने को लेकर विवाद बना हुआ था। रात को साहिल शराब पीकर आया था। देर रात पत्नी को खाना बनाने के लिए कह रहा था। पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो उसने गुस्से में मारपीट की और फिर चिकन काटने वाला चाकू उठाकर उसका गला काट दिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National