Ambala से इन चार जगहों के लिए शुरु होगी विमान सेवा, देखिए पूरी लिस्ट

  1. Home
  2. home

Ambala से इन चार जगहों के लिए शुरु होगी विमान सेवा, देखिए पूरी लिस्ट

Moscow-Goa Flight


हरियाणा प्रदेश में हिसार और अंबाला एयरपोर्ट से जल्द ही फ्लाइट शुरू होने वाली है। इसी बीच ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज (Anil Vij)  ने अंबाला एयपोर्ट को लेक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में सुरक्षा के लिए कोलकाता से मल्टीपल सिक्योरिटी उपकरण अम्बाला छावनी में पहुंच चुके हैं। इन उपकरणों में अंडर व्हीकल सर्च मिरर के अलावा एक्सप्लोसिव चेक, ड्रग चैक और अन्य कई तरह के आधुनिक उपकरण शामिल हैं।

दरअसल, अंबाला छावनी घरेलू एयरपोर्ट (Ambala Domestic Airport) से देश के चार प्रमुख स्थानों जम्मू, अयोध्या, श्रीनगर और लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है। इस एयरपोर्ट के बनने से अंबाला के आसपास के शहरों के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को भी विमान सेवा का लाभ मिल सकेगा।।


अनिल विज ने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान को चैक करने के लिए दो एक्सरे मशीन भी स्थापित कर दी गई है। एक मशीन हैंड बैगेज चैक करने के लिए लगाई गई है जबकि दूसरी लगैज को चेक करेगी। इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने मशीनों का भी निरीक्षण किया।

अनिल विज ने मौके पर मौजूद उपायुक्त अजय तोमर को डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर स्टाफ की शीघ्र तैनाती को लेकर चर्चा की। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि आप सेंट्रल एविएशन और स्टेट एविएशन मंत्रालय से बातचीत करें ताकि स्टाफ को जल्द तैनात किया जा सके।


अनिल विज ने एयरपोर्ट पर साफ-सफाई पूरी तरह से बेहतर करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर शौचालयों, वेटिंग रूम, हॉल, पार्किंग व आउटर एरिया की पूरी सफाई नियमित तौर पर की जाए। इसी तरह से अनिल विज ने एयरपोर्ट पर पानी की सप्लाई को लेकर पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईएन को दिशा-निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि किसी कार्य में कोई रुकावट न आए, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसी प्रकार, उन्होंने एयरपोर्ट पर खाली भूमि पर पीडब्ल्यूडी बागवानी विभाग को भी सुंदर बनाने के निर्देश दिए और कहा पूरे क्षेत्र में अच्छे पौधे लगाकर इसे पूरी तरह से खूबसूरत बनाया जाए।

बता दें कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों से अम्बाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट स्थापित हो सका है और यहां से जल्द विमान सेवा प्रारंभ होगी।


विमान सेवा प्रारंभ करने को लेकर अनिल विज ने कुछ समय पूर्व केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की थी, जिसके बाद तुरंत प्रभाव से इस कार्य ने तेजी पकड़ी और यहां की व्यवस्थाएं पूरी की गई। एयरपोर्ट की सभी इमारतें पूरी तरह से तैयार हैं। यहां सुरक्षा स्टाफ भी तैनात हो चुका है।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National