चंडीगढ़ : पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की आज मोहाली कोर्ट में पेशी , 6 साल पहले फिरौती का है केस

  1. Home
  2. Breaking news

चंडीगढ़ : पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की आज मोहाली कोर्ट में पेशी , 6 साल पहले फिरौती का है केस

gippy grewal


पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की आज मंगलवार को मोहाली अदालत में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई पर अदालत की तरफ से उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किए गए थे। साथ ही अगली पेशी पर उन्हें हाजिर होने और 5 हजार का श्योरिटी बॉन्ड भरने को कहा था।
यह मामला 31 मई 2018 है। 4 चार बजे बजे गिप्पी ग्रेवाल को एक अज्ञात नंबर से उनके वॉट्सऐप पर वॉइस और टेक्स्ट मैसेज आया था। इस मैसेज में उन्हें एक नंबर दिया गया था। इस नंबर पर गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा से बात करने के लिए कहा था।
उसमें लिखा था कि यह मैसेज रंगदारी मांगने के लिए किया गया है। आप बात कर लें, नहीं तो आपका हाल परमीश वर्मा और चमकीला जैसा कर दिया जाएगा। इसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने इसकी शिकायत मोहाली पुलिस को दी थी।
उन्हें पता चला है कि वह कनाडा गए हुए है। हालांकि कोर्ट का मानना है कि इस मामले में गिप्पी ग्रेवाल केस में शिकायतकर्ता है। साथ ही उनकी गवाही जरूरी है। ऐसे में उनका अदालत में पेश होना जरूरी है।
गिप्पी ग्रेवाल कनाडा में वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में रहते हैं। पिछले साल 25 नवंबर को इनके घर पर फायरिंग भी हो चुकी है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। लॉरेंस ने पोस्ट लिखकर न सिर्फ जिम्मेदारी ली, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी थी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National