गोहाना और बरोदा थाना की पुलिस ने तीन लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना और बरोदा थाना की पुलिस ने तीन लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया

de


अवैध शराब के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
गोहाना:
 सदर थाना गोहाना और बरोदा थाना की पुलिस ने तीन लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
 सदर थाना गोहाना से जांच अधिकारी सतबीर सिंह पुलिस टीम के साथ गोहाना-गन्नौर मार्ग पर गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि कासंडा गांव के बस स्टैंड पर एक व्यक्ति दुकान में अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां उत्तर प्रदेश में मैनपुरी का अंकित पाल शराब बेचते हुए मिला। पुलिस ने देशी शराब की 79 बोतल और अंग्रेजी शराब की 44 बोतलें बरामद की।

ewd
 दूसरी तरफ सदर थाना गोहाना से जांच अधिकारी रामनिवास ने पुलिस टीम के साथ गांव कासंडा के पास गश्त कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली की गांव बजाना कलां का रिंकू और उसका साथी नीतिश कार में अवैध शराब लेकर आने वाले हैं। पुलिस ने नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। पुलिस को देखकर रिंकू भाग गया और नीतिश को गिरफ्तार किया गया। कार की डिग्गी मे 10 पेटी बीयर मिली।
 वहीं बरोदा थाना से जांच अधिकारी नरेश कुमार पुलिस टीम के साथ कैहल्पा रोड पर गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली की गांव कैहल्पा का मोनू उर्फ सोनू गांव में एक दुकान में अवैध शराब रखे हुए है। पुलिस मौके पर पहुंची और मोनू को गिरफ्तार करते हुए दुकान से भारी मात्रा में शराब बरामद की।

ed

Around The Web

Uttar Pradesh

National