गोहाना को मिलने जा रही बड़ी सौगात, किसानों की होगी मौज

हरियाणा के गोहाना शहर के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। यहां स्थानीय विधायक और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के प्रयासों से गोहाना को पश्चिमी बाइपास बनाया जाएगा।। इसको लेकर एसडीएम गोहाना आईएएस अंजलि श्रोत्रिया की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
इन गांवो को होगा फायदा
बता दें कि इस बैठक में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बाइपास के रास्ते में आने वाले पांच गांवों में प्रशासनिक टीम जल्द ही दौरा करेगी। इनमें माहरा, ठसका, आहुलाना, हसनगढ-गोहाना और खन्दराई शामिल हैं। बाइपास को रोहतक रोड को जींद रोड से जोड़ा जाएगा
किसानों के लिए बने पोर्टल
सोनीपत प्रशासन ने किसानों के लिए एक नई व्यवस्था की है। किसान ई-भूमि पोर्टल पर स्वेच्छा से अपनी जमीन का मूल्य निर्धारित कर सकेंगे। किसान पोर्टल खुलने से पहले ही जमीन की कीमत तय करने के बारे में जान सकेंगे।