गोहाना : SDM रीडर के घर हुई चोरी तो कुछ घंटों में ही पकड़ा गया चोर !

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : SDM रीडर के घर हुई चोरी तो कुछ घंटों में ही पकड़ा गया चोर !

ws


SDM के रीडर के घर से नकदी व आभूषण चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार, न्यायालय में किया जायेगा पेश, चोरी की अन्य वारदातों का भी हो सकता है खुलासा   

          जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने SDM के रीडर के घर से नकदी व आभूषण चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मोहित उर्फ सन्नी देओल निवासी बिचपडी जिला सोनीपत का रहने वाला है।

          इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 20 मार्च को सुभाष सिह पुत्र ईश्वर निवासी आदर्श नगर गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि मै दिनांक 18 मार्च को अपने परिवार के साथ अपनी रिस्तेदारी मे गया था जो दिनांक 19 मार्च को मेरे मोबाईल पर मेरे पडोसियों के फोन आए कि आपके घर के ताले टुटे हुऐ है आप जल्दी आ जाओ। जो घर पहुंचने पर मैंने पाया कि घर के ताले टूटे पडे है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और घर से 156 चांदी के सिक्के, एक मुर्ति भगवान हनुमान की वजन लगभग 250 ग्राम, एक जोडी चांदी की पाजेब, एक TITAN की हाथ घडी और लगभग 20 हजार नकद चोरी मिले। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।

              अनुसंधान टीम मे नियुक्त SI अमरदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी मोहित उर्फ सन्नी देओल निवासी बिचपडी को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा। गिरफ्तार आरोपी से चोरी की अन्य वारदातों का भी हो सकता है खुलासा। मामले की विवेचना जारी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National