8th पास वालो के लिए सुनेहरा मौका , बिजली विभाग में निकली 600 पदों पर भर्तियां

टीडीएस मैनेजमेंट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 2024 में बिजली मीटर रीडर, बिलिंग और कैश कलेक्टर पदों के लिए भर्ती अधिसूचना की घोषणा की है।
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है।
आयु सीमा
मीटर रीडर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तक निर्धारित की गई है (आयु की गणना 1.1.2024 के अनुसार की गई है)।
yogyta
8वीं कक्षा पास के साथ 2 साल का एनटीसी और 1 साल का एनएसी या 8वीं कक्षा पास के साथ 1 साल का प्रासंगिक अनुभव या 8वीं कक्षा पास (और पढ़ाई जारी रख रहे हैं) या 5वीं कक्षा पास (और पढ़ाई जारी रख रहे हैं) के साथ 4 साल का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिये।
अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाए।