सोनीपत में देर रात चली गोलियां, पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली

  1. Home
  2. Breaking news

सोनीपत में देर रात चली गोलियां, पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली

Police


हरियाणा के सोनीपत में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। सोनीपत जिले में SAG यूनिट सीआईए-2 ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली मारी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद खानपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

बता दें कि सोनीपत SAG यूनिट सीआईए-2 अजय धनखड़ को सूचना मिली थी कि ककरोई से बैंयापुर रास्ते पर कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। ये बदमाश यहां लूट और फरौती को लेकर योजना बना रहे है। जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बदमाशों को रुकने के लिए कहा। जिसके जवाब में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।  पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ वीरवार की सुबह करीबन 2.40 बजे पर हुई है।

ये हुआ था मामला

बता दें कि तीनों बदमाशों ने तीन दिन पहले सोनीपत के बीकानेरी मिष्ठान भंडार से फिरौती की मांग की थी। जब दुकानदार ने पैसे देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।


गिरफ्तार आरोपियों में से लक्ष्य और रौनक भटगांव के रहने वाले हैं, जबकि शुभम ककरोई गांव का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक लक्ष्य और रौनक पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं और इन पर लूट, फिरौती और अन्य अपराधों के केस दर्ज हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National