हरियाणा के मंत्रीमंडल ने दिया सीएम सैनी को न्यौता, देखें

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा के मंत्रीमंडल ने दिया सीएम सैनी को न्यौता, देखें

Hatyana Cabinet


विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने सूरजकुण्ड, फरीदाबाद में शुरू हो रहे 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मंत्रिमंडल सहयोगियों को आमंत्रित किया है। सूरजकुंड मेले का आयोजन 7 फरवरी से 23 फरवरी तक किया जाएगा। 

हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक से पूर्व विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया।

उन्होंने मंत्रिमंडल सहयोगियों कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर सिंह, विपुल गोयल, रणबीर गंगवा, कृष्ण कुमार बेदी, आरती राव सिंह, श्रुति चौधरी, राज्यमंत्री राजेश नागर, गौरव गौतम को भी सहपरिवार सूरजकुंड मेले में आने का न्यौता दिया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मंत्रिमंडल सहयोगियों को जानकारी देते हुए बताया कि सूरजकुंड मेले की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

7 फरवरी को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने मेले की सुरक्षा व्यवस्था, जनसुविधाओं, शिल्प कलाकारों, बुनकरों व सांस्कृतिक कलाकारों समेत विभिन्न राज्यों के पारंपरिक खान-पान का आगन्तुक लुत्फ उठा सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National