हरियाणा में सीएम सैनी का बड़ा एक्शन, DSP, SHO समेत 25 पुलिसवाले किए सस्पेंड, देखें

हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं में पेपर आउट होने के मामले में 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें 4 DSP, 3 SHO और 1 चौकी इंचार्ज शामिल है। इसके अलावा 5 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR के आदेश दिए गए हैं। इनमें 4 सरकारी और एक प्राइवेट शामिल है।
वहीं, 4 सरकारी पर्यवेक्षकों और 2 सेंटर सुपरवाइजरों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। इनके साथ ही 4 बाहरी लोगों और 8 स्टूडेंट्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों से पेपर आउट होने को CM नायब सैनी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बता दें कि गुरुवार को 12वीं बोर्ड का इंग्लिश का पेपर था। मगर, वह करीब 15-20 मिनट में ही नूंह और पलवल से आउट हो गया था। इसके बाद शुक्रवार को 10वीं का मैथ का पेपर हुआ। वह भी कुछ ही देर में नूंह और झज्जर से आउट हो गया। इसके अलावा नूंह में लोग छतों- दीवारों पर चढ़कर अंदर पर्चियां फेंकते हुए नजर आए।