Haryana Electricity: हरियाणा की ढाणियों में रहने वालों की बल्ले-बल्ले, अब फ्री में मिलेगा बिजली कनेक्शन

  1. Home
  2. Breaking news

Haryana Electricity: हरियाणा की ढाणियों में रहने वालों की बल्ले-बल्ले, अब फ्री में मिलेगा बिजली कनेक्शन

Haryana Electricity: हरियाणा की ढाणियों में रहने वालों की बल्ले-बल्ले, अब फ्री में मिलेगा बिजली कनेक्शन


Haryana Electricity: हरियाणा के गांवों की फिरनी से तीन किलोमीटर के रेडियस में ढाणी में बिजली कनेक्शन निशुल्क दिया जाएगा। इसको लेकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से सर्कुलर जारी कर दिया गया है। 

यदि इस क्षेत्र के बाहर किसी को कनेक्शन लेना है कि 50 प्रतिशत किसान और 50 प्रतिशत निगम उसका खर्चा वहन करेगी। अभी तक किसान को एक किलोमीटर के दायरे में यह कनेक्शन मिलता था। बिजली निगम ने किसानों को बड़ी राहत दी है। 

इसके तहत तीन किलोमीटर के दायरे में निशुल्क कनेक्शन देने की सहमति बनी।  निगम की तरफ से एक किलोमीटर के बाद के कनेक्शन का पूरा पैसा उपभोक्ता से लेती थी जिससे किसानों पर लगातार बोझ बढ़ रहा था। 

किसानों की तरफ से बिजली मंत्री रणजीत चौटाला व अन्य अधिकारियों को इसकी सीमा बढ़ाने और निशुल्क कनेक्शन दिलवाने की मांग की जा रही थी। सरकार के निर्णय लेने के बाद अब बिजली निगम ने सर्कुलर जारी कर दिया है। सर्कुलर में स्पष्ट है कि यदि द्वाणी में एक कमरा, कोटा, स्टोर या ट्यूबवेल वाला कमरा बना है तो उसे द्वाणी नहीं मनाया जाएगा। 

इसके अलावा कमरे के अलावा उसमें रसोई और बाथरूम होना जरूरी है। निगम की तरफ से सर्कुलर जारी होने के साथ ही अब इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National