हरियाणा सरकार ने विनेश के लिए किया बड़ा ऐलान

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट को खेल नीति के तहत सिल्वर मेडल के समकक्ष लाभ देने के लिए मंत्रिमंडल ने उनसे विकल्प लेने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की खेल नीति के तहत ओलंपिक खेलों में सिल्वर पदक विजेता को तीन तरह के लाभ मिलते हैं जिसमें 4 करोड़ रुपए का नगद पुरस्कार, ग्रुप 'ए' की ओएसपी नौकरी और एचएसवीपी का प्लॉट आबंटन शामिल है।
उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने विधानसभा में यह मामला उठाया था। आज मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर विचार करते हुए विनेश फोगाट को स्पेशल केस मानकर उन्हें लाभ देने के लिए कंसीडर किया गया है।