हरियाणा के पलवल में शादी के महज 6 दिन बाद की पत्नी की हत्या, जानिए पूरा मामला

हरियाणा के पलवल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शादी के महज 5 दिन बाद ही विवाहिता की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार गांव मिंडकोला के महेंद्र ने अपनी बेटी सपना की शादी 1 मार्च 2025 को अंदुआ पट्टी होडल के हरीश से की थी। पिता ने बताया कि शादी से पहले ही दूल्हे पक्ष ने 10 लाख 11 हजार रुपए की मांग की। तब पिता महेंद्र ने यह राशि आरटीजीएस के जरिए भेज दी। लेकिन शादी के दिन ही दूल्हे पक्ष ने समाज में अपनी हैसियत का हवाला देते हुए 10 लाख 11 हजार रुपए का एक और चैक मांग लिया। परिवार ने यह राशि भी दे दी और सारा दहेज भी दिया।
लेकिन शादी के कुछ दिन बाद जब हरीश अपनी पत्नी सपना को मायके लेकर आया, तो सपना ने अपनी मां को बताया कि उसका पति उसे तंग करता है मारता है। हरीश ने सपना को कहा कि वह उसकी पसंद नहीं है और वह किसी दूसरी लड़की से प्यार करता है।
बता दें कि शादी के कुछ दिन बाद सपना ने मां को बताया कि पति कहता है कि तुझसे तो मैने व मेरे पिता ने दहेज के लिए शादी की थी, हमारा काम निकल गया, अब चाहे तुम मरो या जियो, हमें तुमसे कोई मतलब नहीं। सपना की मां शशी ने उसे समझाया कि कुछ दिन बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा। जब बेटी 4 मार्च को सपना दोबारा अपनी ससुराल चली गई।
लेकिन 7 मार्च को सपना का फोन आया और जोर-जोर से रोते हुए कहने लगी कि आप आ जाओ नहीं तो ये जान से मार देंगे। सपना कहने लगी कि मम्मी तुम पापा को लेकर होडल आ जाओ। जब परिवार वहां पहुंचा तो बेटी का शव पड़ा हुआ मिला।
बता दें कि होडल थाना प्रभारी यशवीर सिंह के अनुसार पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही हरीश व उसके पिता हुशियार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।