Haryana New Districts: हरियाणा दिवस पर सरकार बनाने जा रही है 5 नये जिले, देखिए संभावित लिस्ट

  1. Home
  2. Breaking news

Haryana New Districts: हरियाणा दिवस पर सरकार बनाने जा रही है 5 नये जिले, देखिए संभावित लिस्ट

new districts

k9media.live


Haryana New Districts: हरियाणा दिवस यानि कि एक नवंबर को सरकार सूबे में कुछ नये जिलों की घोषणा कर सकती है। 

आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल की सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में एक दिसंबर 2016 को चरखी दादरी को राज्य के 22वें जिले के रूप में अधिसूचित किया था। 

वहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में राज्य सरकार ने नये जिले, नये उपमंडल और नई तहसीलों व उप तहसीलों के गठन के लिए राज्य स्तरीय उच्च कमेटी का गठन कर रखा है। 

संसदीय कार्य एवं स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर तथा सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल इस कमेटी के सदस्य हैं। 

कोरोना से पहले कमेटी का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन वे साल तक कोरोना की अवधि के दौरान कमेटी नये जिलों के गठन को लेकर अपेक्षित काम नहीं कर पाई। 

अब कमेटी ने दस्तावेज पलटने आरंभ किए हैं। 

विधानसभा में भी कई विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों को मांग को उठाते हुए हुए नये जिलों के गठन की सिफारिश राज्य सरकार के समक्ष कर चुके हैं।

हरियाणा में जिला बनाने की जरूरी शर्तें....

1- आपको बता दें कि प्रदेश में किसी क्षेत्र को जिले का दर्जा देने के लिए जरूरी है कि प्रस्तावित जिले का रकबा एक लाख हेक्टेयर से अधिक हो और पड़ोसी जिला मुख्यालय से दूरी 30 किलोमीटर से ज्यादा हो। 

2- इसके अलावा ऐसे क्षेत्र के अधीन कम से कम 150 से 200 गांवों का आना जरूरी है। दो से चार तहसील और कम से कम दे उपमंडल इस क्षेत्र के अंतर्गत आने जरूरी हैं। 

3- इसके साथ ही क्षेत्र की आबादी पांच से सात लाख होनी चाहिए। 

मनोहर सरकार के पिछले कार्यकाल में तत्कालीन कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में भी उच्च स्तरीय कमेटी बनी थी, 

जिसकी सिफारिश पर चरखी दादरी को राज्य का 22वां जिला बनाया गया था। 

धनखड़ के नेतृत्व वाली कमेटी की सिफारिश पर उपमंडल और नई तहसीलें बनाई गईं।

दरअसल हरियाणा बनने के बाद 15 नये जिले बनाए गए है। एक नवंबर 1966 को जब तत्कालीन पूर्वी पंजाब के विभाजन के बाद हरियाणा राज्य की स्थापना हुई थी, तब राज्य में सात जिले थे, रोहतक, जींद, हिसार, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, करनाल तथा अंबाला । 

2017 तक इन जिलो का पुनर्गठन करते हुए 15 नए जिले जोडे जा चुके हैं। 

हरियाणा सरकार ने एक दिसंबर 2016 को चरखी दादरी को 22वें जिले के रूप में अधिसूचित किया था। क्षेत्रफल की दृष्टि से सिरसा सबसे बड़ा जिला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National