Haryana News: हरियाणा में नवविवाहिता फरार, शादी के पौने 2 महीने बाद घर से ले गई सोने-चांदी के जेवर और कैश

  1. Home
  2. Breaking news

Haryana News: हरियाणा में नवविवाहिता फरार, शादी के पौने 2 महीने बाद घर से ले गई सोने-चांदी के जेवर और कैश

Haryana News: हरियाणा में नवविवाहिता फरार, शादी के पौने 2 महीने बाद घर से ले गई सोने-चांदी के जेवर और कैश 


Haryana News: हरियाणा के अंबाला में विवाहिता शादी के पौने 2 माह बाद ही ससुराल से फरार हो गई। ससुरालियों के मुताबिक, दुल्हन शादी में चढ़ाए जेवर और 25 हजार रुपए कैश ले उड़ी। 

आरोप है कि दुल्हन का शादी से पहले ही किसी के साथ अफेयर चल रहा था। पति ने पड़ाव थाना पुलिस को शिकायत सौंप पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई है। अंबाला कैंट के राम बाग रोड गवाल मंडी निवासी युवक ने बताया कि चंद्रपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा है। 

रिश्ता होने के बाद राम बाग रोड निवासी युवती से इसी साल 18 सितंबर को शादी हुई थी, लेकिन 10 नवंबर की दोपहर बाद करीब 3 बजे उसकी पत्नी बिना बताए घर से कहीं चली गई। पति ने बताया कि शादी के कुछ दिन तक पत्नी ठीक रही। पत्नी का पहले से किसी के साथ अफेयर था। 

वह काम पर चला जाता था तो पीछे से फोन पर बात करती थी। उसने नहीं पता था कि ऐसा कोई चक्कर चल रहा है। पत्नी उसकी जिंदगी बर्बाद करके चली गई। उसने पुलिस को भी नंबर सौंप दिया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच भी कर रही है। 

उसकी पत्नी घर से चांदी की पाजेब की 2 जोड़ी, गले के 2 हार, अंगूठी, टोप्स, कड़े, चांदी का गुच्छा और 25 हजार रुपए ले गई। पड़ाव थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National