Haryana Police: हरियाणा पुलिस की भर्ती में बड़ा बदलाव, हाइट में छूट से लेकर एग्जाम की पूरी जानकारी

Haryana Police: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नियमों में कुछ संशोधन को मंजूरी मिल गई है.
हरियाणा पुलिस भर्ती के दौरान हाइट में आरक्षित श्रेणी को जो 2 सेंटीमीटर की छूट मिलती है, वह छूट मोरनी खंड के जनरल कैटेगरी के मिलेगी.
इसके अलावा सब इंस्पेक्टर पद के लिए जो 50 फीसदी पदों की सीधी भर्ती होती है, उसमें 3 फीसदी कोटा खिलाड़ियों का होगा. सिपाही की 100 फीसदी सीधी भर्ती होती है इसलिए इस सीधी भर्ती में तीन फीसदी कोटा खिलाड़ियों का रहेगा.
हाइट जनरल कैटेगरी के लिए 170 सेंटीमीटर और आरक्षित श्रेणी के लिए 168 सेंटीमीटर रहेगी.
अगर हाइट 175 सेंटीमीटर से ज्यादा होगी और 182 सेंटीमीटर तक होगी तो एक अतिरिक्त अंक मिलेगा जबकि 182 से ज्यादा होगी तो 2.5 अतिरिक्त अंक मिलेंगे.
छाती 83 सेंटीमीटर और कम से कम 4 सेंटीमीटर फुलाव के साथ होनी चाहिए, जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए. महिला के लिए हाइट 158 सेंटीमीटर और आरक्षित श्रेणी 156 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
नियम संशोधित होने में लंबा समय लग गया है और सीईटी पास अभ्यर्थी विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
बलदेव राज महाजन से ये संशोधित नियम मंजूर हो गए हैं. अब मुख्य दैनिक सचिव से अनुमति मिलने के बाद इन नियमों को मंत्रिमंडल से मंजूर कराया जाएगा.
मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद इन नियमों के आधार पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए आग्रह पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजेंगे.
सबसे पहले फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) होगा. जो उम्मीदवार तय समय में दौड़ पूरी करेंगे, उन्हें पीएमटी के लिए बुलाया जाएगा.
उम्मीदवारों को अतिरिक्त वेटेज 2 फीसदी तक मार्किंग होगी. मिलेगी, जो समय से पहले दौड़ पूरी करेंगे. पुरुष 2.5 किलोमीटर दौड़ 12 मिनट में पूरी करेंगे.
अगर कोई 11 मिनट 30 सेकंड तक पूरी करता है तो एक अंक मिलेगा और अगर 11 मिनट से कम में पूरी करता है तो 2 अंक मिलेंगे, महिला एक किलोमीटर 6 मिनट में पूरी करेगी.
अगर 5 मिनट, 40 सेकंड तक पूरी करती है. तो 1 अंक मिलेगा एक्स सर्विसमैन एक किलोमीटर पांच मिनट में पूरी करेंगे.
चार मिनट से कम में पूरी की तो 2 अंक मिलेंगे, अगर 4 मिनट 40 मिनट तक पूरी की तो एक अंक मिलेगा.