हरियाणा में बदला स्कूलों का समय, देखिए नई समय सारणी

हरियाणा से स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने समय से पहले स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। इससे गर्मियों और सर्दियों के लिए अलग-अलग टाइमिंग रखी गई है। पहले सरकार मार्च महीने में टाइम बदलती थी लेकिन इस बार बच्चों के स्कूलों का टाइम 16 फरवरी से लागू किया जा रहा है।
इस दिन रविवार होने के कारण वह 17 फरवरी से स्कूलों का समय बदल जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश सरकारी के साथ निजी स्कूलों पर भी लागू होंगे।