हरियाणा रोडवेज की ओवरटेकिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

हरियाणा के जींद से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रोडवेज बस ड्राइवरों के बीच 11 किलोमीटर तक एक-दूसरे से आगे निकालने की रेस लगी हुई थी। इस घटना का वीडियो किसी कार वाले ने बनाकर वायरल कर दिया था। जिसके बाद जींद डिपो के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की है।
असल में इसमें दो बस आपस में आगे निकलनी की रेस कर रही थी। जिसमें एक बस के ड्राइवर को सस्पेंड किया गया था, वहीं परिवहन विभाग ने अब रेस लगाने वाले दूसरे ड्राइवर कुलदीप को शो कॉज नोटिस जारी किया है। हरियाणा राज्य परिवहन चंडीगढ़ महाप्रबंधक द्वारा जारी नोटिस का ड्राइवर को तीन दिन में जवाब देना होगा, नहीं तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई होगी। दूसरी बस हिसार डिपो की थी जिसके ड्राइवर का नाम कुलदीप है।
बता दें कि एक मार्च को जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की बस चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी। तभी पीछे से हिसार डिपो की एक दूसरी बस आखर उससे आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। जिसमें बैठी सवारियां डर गई थी। फिलहाल विभाग इसको लेकर एक बार फिर से एक्शन मोड में है।
Also Read - 22 मई 2025 देश राज्यों से बड़ी खबरें
बता दें कि सवाल उठ रहे थे कि रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए ओवर स्पीड में बस चलाई, साथ ही रांग साइड से भी बस लेकर गया, जिससे यातायात नियमों की अवहेलना के साथ-साथ हादसे का खतरा बढ़ गया। यात्रियों ने बाद में इसकी शिकायत जीएम से की और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस पर जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन जींद डिपो के ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया था।
अब हरियाणा राज्य परिवहन चंडीगढ़ महाप्रबंधक द्वारा हिसार डिपो के ड्राइवर कुलदीप सिंह को भी शो कॉज नोटिस जारी करते हुए तीन दिन का समय दिया है। इसमें कुलदीप से उसका पक्ष मांगते हुए स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। अब कुलदीप को तीन दिन में इस पत्र का जवाब देना होगा।