हरियाणा रोडवेज की ओवरटेकिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा रोडवेज की ओवरटेकिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

Haryana Roadways


हरियाणा के जींद से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें  रोडवेज बस ड्राइवरों के बीच 11 किलोमीटर तक एक-दूसरे से आगे निकालने की रेस लगी हुई थी। इस घटना का वीडियो किसी कार वाले ने बनाकर वायरल कर दिया था। जिसके बाद जींद डिपो के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की है। 

असल में इसमें दो बस आपस में आगे निकलनी की रेस कर रही थी। जिसमें एक बस के ड्राइवर को सस्पेंड किया गया था, वहीं परिवहन विभाग ने अब  रेस लगाने वाले दूसरे ड्राइवर कुलदीप को शो कॉज नोटिस जारी किया है। हरियाणा राज्य परिवहन चंडीगढ़ महाप्रबंधक द्वारा जारी नोटिस का ड्राइवर को तीन दिन में जवाब देना होगा, नहीं तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई होगी। दूसरी बस हिसार डिपो की थी जिसके ड्राइवर का नाम कुलदीप है।

बता दें कि एक मार्च को जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की बस चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी। तभी पीछे से हिसार डिपो की एक दूसरी बस आखर उससे आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। जिसमें बैठी सवारियां डर गई थी। फिलहाल विभाग इसको लेकर एक बार फिर से एक्शन मोड में है। 

बता दें कि सवाल उठ रहे थे कि रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए ओवर स्पीड में बस चलाई, साथ ही रांग साइड से भी बस लेकर गया, जिससे यातायात नियमों की अवहेलना के साथ-साथ हादसे का खतरा बढ़ गया। यात्रियों ने बाद में इसकी शिकायत जीएम से की और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस पर जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन जींद डिपो के ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया था।

अब हरियाणा राज्य परिवहन चंडीगढ़ महाप्रबंधक द्वारा हिसार डिपो के ड्राइवर कुलदीप सिंह को भी शो कॉज नोटिस जारी करते हुए तीन दिन का समय दिया है। इसमें कुलदीप से उसका पक्ष मांगते हुए स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। अब कुलदीप को तीन दिन में इस पत्र का जवाब देना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National