Haryana News: हरियाणा में युवा महोत्सव का होगा आयोजन, 7 नवंबर तक करें आवेदन

  1. Home
  2. Breaking news

Haryana News: हरियाणा में युवा महोत्सव का होगा आयोजन, 7 नवंबर तक करें आवेदन

Haryana News: हरियाणा में युवा महोत्सव का होगा आयोजन, 7 नवंबर तक करें आवेदन

Haryana News: हरियाणा में युवा महोत्सव का होगा आयोजन, 7 नवंबर तक करें आवेदन


Haryana News: खेल एवं युवा मामले मंत्रालय भारत सरकार की ओर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंदजी के जन्मोत्सव पर 12 से 16 जनवरी, 2024 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाया जाना है। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में किसी भी शिक्षण संस्थान का विद्यार्थी अथवा जिला का मूल निवासी हिस्सा ले सकता है, जिसकी आयु 15 से 29 वर्ष तक हो। मूल दस्तावेज की फोटो प्रतियों के साथ आवेदक को राजकीय आईटीआई, नूंह अथवा किसी भी राजकीय आईटीआई में 7 नवंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं। 

उपायुक्त ने बताया कि युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला युवा महोत्सव विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास है। उपायुक्त ने जिला के युवाओं को आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में 20 व 21 नवंबर को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में भाग लें, क्योंकि ऐसे ही मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने से हमारा हौंसला बढ़ता है और जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। 


आईटीआई पुन्हाना ब्लॉक यूथ कोऑर्डिनेटर एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि मंडल स्तर पर जिला स्तरीय महोत्सव 20 से 21 नवंबर तक आयोजित होगा जिसमें 300-400 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। राज्य स्तरीय महोत्सव 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित होगा जिसमें लगभग 800 प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रत्येक राज्य से अधिकतम 100 

उन्होंने बताया कि जिला युवा महोत्सव के तहत लोक नृत्य (ग्रुप), लोकगीत (ग्रुप), लोक नृत्य (एकल), लोकगीत (एकल), कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी व तत्कालीन व्याख्यान जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की टीम/दल को 1500 रुपये प्रतिभागी की दर से अथवा अधिकतम 15000 रुपये, जो भी कम हो, इनाम राशि दी जाएगी। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की टीम/दल को 1100 रुपये प्रतिभागी की दर से अथवा अधिकतम 11000 रुपये, जो भी कम हो, इनाम राशि दी जाएगी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की टीम/दल को 750 रुपये प्रतिभागी की दर से अथवा अधिकतम 7500 रुपये, जो भी कम हो, इनाम राशि दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National